वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने महाकुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत आज अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में नगर आयुक्त ने आगामी दिनों में सभी अपर नगर आयुक्तों को क्षेत्र में कैम्प करने के निर्देश दिए, ताकि कार्यों का शत प्रतिशत पालन हो सके।
शहर के घाट क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों और मुत्रालयों के आस-पास सफाई के लिए पानी के टैंकर और जेटिंग मशीनों की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त, नगर निगम द्वारा तीस स्कूलों में अस्थायी शेल्टर होम्स बनाए गए हैं, जहां बिना किसी शुल्क के श्रद्धालु ठहर सकेंगे।

नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि सार्वजनिक शौचालयों और मुत्रालयों के आस-पास साइनेज बोर्ड लगाए जाएं और सभी स्थानों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, नगर निगम द्वारा बाहरी क्षेत्र के वाहन स्टैंडों पर मोबाइल टायलेट्स और पानी के टैंकर लगाए जाएंगे।
नगर आयुक्त ने सभी विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय, सविता यादव, विनोद कुमार गुप्ता और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
