वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के भूगोल एवं भू सूचना विभाग द्वारा आयोजित ‘ज्योग्राफिकल इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्निक्स’ विषयक दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. शिवानंद यादव ने उन्नत तकनीकी और यंत्रों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि ये यंत्र न केवल अध्ययन को आसान बनाते हैं, बल्कि भूगोल के क्षेत्र में नए अवसरों को भी खोलते हैं।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सिद्धांतों को व्यावहारिक रूप से देखा और सीखा। डॉ. मनोज कुमार सिंह और डॉ. उमाकांत सिंह ने डेटा के सही विश्लेषण और व्याख्या पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में भौगोलिक यंत्रों के भविष्य पर चर्चा की गई।
कार्यशाला का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ. वंदना सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ. अवनीश सिंह, प्रो. आनंद सिंह, डॉ. मार्कंडेय सिंह यादव, डॉ. अंगद यादव, आशीष, डॉ. प्रदीप गौतम, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. लक्ष्मी नारायण आदि भी उपस्थित रहे।
