काशी विद्यापीठ के एनएसएस स्वयंसेवकों ने दर्शनार्थियों की सेवा में बढ़ाया हाथ

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों ने बुधवार को दर्शनार्थियों के लिए सेवा कार्य किया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए चाय एवं जलपान का वितरण स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओं के बीच किया। इसके साथ ही उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों को मार्गदर्शन और सुरक्षा सहायता भी प्रदान की।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ध्यानेंद्र कुमार मिश्र और डॉ. बालरूप यादव के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय खेल मैदान में सेवा कार्य संपन्न किया। निरीक्षण के दौरान कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, डॉ. नीरज सोनकर, डॉ. सतीश कुशवाहा, डॉ. अमरेंद्र सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

काशी विद्यापीठ के एनएसएस स्वयंसेवकों ने दर्शनार्थियों की सेवा में बढ़ाया हाथ काशी विद्यापीठ के एनएसएस स्वयंसेवकों ने दर्शनार्थियों की सेवा में बढ़ाया हाथ

इस सेवा कार्य में एनएसएस के स्वयंसेवक बृजेश यादव, यशपाल, सौरभ तिवारी, आदर्श, प्रिंस, हर्षित, शिवांश, सचिन, कार्तिकेय, विधान आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *