वाराणसी। महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन को लेकर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बुधवार को विभिन्न स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हरहुआ महाकुंभ पार्किंग, छोटा कटिंग मेमोरियल, संपूर्णानंद और काशी विद्यापीठ में व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
नगर आयुक्त ने साफ-सफाई, वॉटर टैंकर की उपलब्धता, मोबाइल टॉयलेट और मार्ग प्रकाश व्यवस्था की जांच की और इन सुविधाओं को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मैदागिन, टाउन हॉल, मैदागिन चौराहा, विश्वनाथ मंदिर, गोदौलिया चौराहा और गिरजाघर चौराहा समेत प्रमुख मार्गों पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लगातार क्षेत्र में उपस्थिति बनाए रखें और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, मुख्य अभियंता मनोज तिवारी, जोनल अधिकारी, महाप्रबंधक जलकल कमल सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
