महाकुंभ 2025: जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त ने मंडुआडीह व कैंट स्टेशन का किया निरीक्षण

वाराणसी। महाकुंभ 2025 के मद्देनजर श्रद्धालुओं और यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा ने मंडुआडीह (बनारस) और कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन डायरेक्टर और रेलवे अधिकारियों के साथ ट्रेनों के आवागमन, भीड़ प्रबंधन और यात्री सुविधाओं को लेकर चर्चा की।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अधिक भीड़ की स्थिति में श्रद्धालुओं को होल्डिंग एरिया, रैन बसेरों, स्कूलों और लॉन में भेजने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से कहा कि स्टेशन के बाहर ही यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रोका जाए और रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी जाए।

महाकुंभ 2025: जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त ने मंडुआडीह व कैंट स्टेशन का किया निरीक्षण महाकुंभ 2025: जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त ने मंडुआडीह व कैंट स्टेशन का किया निरीक्षण

रेलवे अधिकारियों के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने 5 फरवरी तक कैंट और मंडुआडीह स्टेशनों पर एक-एक एसीएम की तैनाती का निर्देश दिया, जबकि अपर पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए।

इस दौरान स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया कि नमो घाट पर स्नान करने वालों के लिए मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस पर जिलाधिकारी ने काशी और शिवपुर रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम की तैनाती के लिए सीएमओ को निर्देशित किया।

महाकुंभ 2025: जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त ने मंडुआडीह व कैंट स्टेशन का किया निरीक्षण महाकुंभ 2025: जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त ने मंडुआडीह व कैंट स्टेशन का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन, पुलिस और रेलवे अधिकारी आपसी समन्वय से काम करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उनकी सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *