वाशिंगटन I वाशिंगटन डीसी के निकट रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार रात एक भीषण हवाई हादसा हुआ, जब एक यात्री विमान उतरते समय अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। इस टक्कर के बाद विमान पोटोमैक नदी में गिर गया, जिसके बाद बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं।
60 यात्रियों और चालक दल के 4 सदस्य थे सवार
अमेरिकन एयरलाइंस के अनुसार, विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। हादसे के बाद हवाई अड्डे पर विमान परिचालन रोक दिया गया है। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के मुताबिक, दुर्घटना रात 9 बजे हुई, जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला क्षेत्रीय विमान हवाई अड्डे के रनवे पर पहुंचते समय ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया।
बचाव कार्य जारी, हेलीकॉप्टर से खोज अभियान
कानून प्रवर्तन एजेंसियों के हेलीकॉप्टर जीवित लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए घटनास्थल के हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे हैं। वहीं, हवाई अड्डे के उत्तर में जॉर्ज वॉशिंगटन पार्कवे के पास स्थित स्थान से बचाव नौकाओं को नदी में उतारा गया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने जताया दुख
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई इस भयावह दुर्घटना की जानकारी दी गई है।