वाराणसी I डॉ. एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी और श्री एस राजलिंगम, जिलाधिकारी वाराणसी ने गुरुवार को महाकुंभ 2025 पलट प्रवाह तथा आगामी बसंत पंचमी स्नान पर्व के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
इस दौरान, रामापुरा चौराहा गोदौलिया चौराहा से दशाश्वमेध घाट तक यात्रा की गई, जहाँ गंगा सेवा समिति के साथ आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही, गंगा नदी में नावों और घाटों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए लाऊड हेलर के माध्यम से सभी नाविकों को यात्रियों के साथ विनम्र व्यवहार करने, लाइफ जैकेट पहनाने और किसी भी प्रकार की मनमानी किराए की वसूली की सूचना जल पुलिस चौकी पर देने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा, श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्री भैरव प्रवेश द्वार से मन्दिर के विभिन्न चेकिंग प्वाइंट्स और प्रवेश-निकास द्वार का निरीक्षण भी किया गया। इस निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों को स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं, पर्यटकों और आगंतुकों की सुरक्षा, सुगमता और भीड़ नियंत्रण के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।