वाराणसी I कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने गुरुवार को इंडी गठबंधन के तहत जनसभा आयोजित की और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर पैदल मार्च निकाला। मार्च पीएम के संसदीय कार्यालय के पास पहुंचते ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया, जिससे हंगामा हो गया। इस दौरान पुलिस और नेताओं के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई।
कांग्रेस और सपा के नेता पीएम के कार्यालय तक जाने की जिद पर अड़े रहे और पुलिस के साथ काफी देर तक तकरार होती रही। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने एसीपी भेलूपुर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने जनसमस्याएं, मूलभूत सुविधाएं और आम जनता के उत्पीड़न के बारे में अपनी शिकायतें दीं।
विपक्षी नेताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकारों की नीतियों पर सवाल उठाने के लिए यह प्रदर्शन किया था। हालांकि, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ज्ञापन स्वीकार करने के बाद सभी प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से घर भेज दिया।