गाजीपुर। जनपद गाजीपुर पुलिस ने जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) के निर्देशन में 22 करोड़ 14 लाख 17 हजार 500 रुपये मूल्य के 871.152 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थों (गांजा, चरस, नशीला पाउडर/स्मैक) का विधिवत निस्तारण किया। यह कार्रवाई 30 जनवरी 2025 को न्यायालय के आदेशानुसार की गई।
गाजीपुर जिले के 17 थानों में पंजीकृत 155 अभियोगों से संबंधित इन मादक पदार्थों को थाना कासिमाबाद क्षेत्र स्थित Silicon Welfare Society Waste Treatment Plant के इन्सिनेटर के माध्यम से नष्ट किया गया। इस नष्टिकरण प्रक्रिया का संचालन पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के मार्गदर्शन में किया गया। यह कार्यवाही मा. न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में पूरी की गई।

गाजीपुर पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध मादक पदार्थों के व्यापार पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना और समाज को नशे से मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाना है।
