महाकुंभ के लिए प्रदेश सरकार ने बढ़ाई सतर्कता, चार एसपी और तीन एएसपी भेजे गए प्रयागराज

लखनऊ I महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद प्रदेश सरकार ने बसंत पंचमी के स्नान के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने चार एसपी और तीन एएसपी अधिकारियों को महाकुंभ के लिए प्रयागराज भेजा है। इन अधिकारियों में दीपेंद्र नाथ चौधरी, लक्ष्मीनिवास मिश्र, राज धारी चौरसिया और श्रवण कुमार सिंह शामिल हैं। इसके अलावा एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह और प्रवीण कुमार यादव को भी महाकुंभ में तैनात किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
महाकुंभ के लिए प्रदेश सरकार ने बढ़ाई सतर्कता, चार एसपी और तीन एएसपी भेजे गए प्रयागराज महाकुंभ के लिए प्रदेश सरकार ने बढ़ाई सतर्कता, चार एसपी और तीन एएसपी भेजे गए प्रयागराज

इससे पहले, महाकुंभ में हुए दर्दनाक हादसे के बाद सरकार ने पांच अनुभवी अधिकारियों की एक टीम संगम नोज में तैनात की थी। इनमें एक आईएएस और चार पीसीएस अधिकारी शामिल थे, जो पहले भी प्रयागराज में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

2019 के कुंभ में मंडलायुक्त के रूप में सेवाएं देने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी पहले ही महाकुंभ में तैनात किए जा चुके हैं। ये अधिकारी 15 फरवरी तक प्रयागराज में रहकर व्यवस्थाओं को सुधारने में मदद करेंगे।

बृहस्पतिवार को जिन अधिकारियों को महाकुंभ में तैनात किया गया है, उनमें 2016 बैच के आईएएस अधिकारी अतुल सिंह शामिल हैं, जो वर्तमान में खाद्य एवं रसद विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही पीसीएस अधिकारियों में युवा कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक अशोक कुमार, कानपुर के अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) आशुतोष कुमार दुबे, हरदोई के अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी और बस्ती के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) प्रतिपाल चौहान भी महाकुंभ में तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *