वाराणसी। काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब की पहल पर मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ ने गुरुवार को पराड़कर स्मृति भवन में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों और उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान मेदांता के अधिकारियों ने पत्रकारों के लिए हेल्थ कार्ड जारी करने की घोषणा की, जिसके तहत उन्हें इलाज और विभिन्न मेडिकल सेवाओं में विशेष छूट मिलेगी।

मेदांता लखनऊ के डॉ. हिमांशु, डीजीएम अभिषेक मिश्र और असिस्टेंट मैनेजर अजीत पांडेय ने बताया कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों सहित जिला स्तरीय संगठनों से जुड़े पत्रकारों को हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा। इस कार्ड के जरिए पत्रकारों और उनके परिजनों को मेदांता में विशेष सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें शामिल हैं:
- कंसल्टेशन शुल्क में 15% छूट
- हॉस्पिटल लैब टेस्ट में 20% छूट
- सीटी स्कैन और एमआरआई में 15% छूट
- भर्ती मरीजों के रूम शुल्क में 10% छूट
- गंभीर बीमारी के लिए डॉक्टर का अपॉइंटमेंट 2 घंटे के अंदर
- विशेष ‘प्लेटिनियम डेस्क’ की सुविधा
स्वास्थ्य शिविर में डायबिटीज, बीपी, ईसीजी, हड्डी एवं अन्य रोगों की जांच की गई। इस दौरान मेदांता के चिकित्सकों और अधिकारियों का काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह और कोषाध्यक्ष संदीप गुप्त ने स्वागत किया।

स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, पूर्व अध्यक्ष योगेश गुप्त, वरिष्ठ पत्रकार शुभाकर दुबे, कृष्ण बहादुर रावत, रोहित चतुर्वेदी, विनय सिंह, डॉ. नागेंद्र पाठक, शैलेश चौरसिया, सुशील मिश्रा, आशुतोष पांडेय, मुन्ना लाल साहनी, राजेश यादव, राकेश सिंह, मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी समेत कई पत्रकारों की उपस्थिति रही।
