वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए चाय, बिस्किट और फल श्रद्धालुओं के बीच वितरित किए गए।

स्वयंसेवक न केवल दर्शनार्थियों को रास्ता दिखाने में मदद कर रहे हैं, बल्कि उनके सुचारू दर्शन के लिए भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। एनएसएस समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने बताया कि एक कार्यक्रम अधिकारी की रात की ड्यूटी लगाई गई है, जो पांच वालंटियर के साथ पार्किंग स्थल पर श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

इस सेवा कार्य में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हंसराज, डॉ. अंबुज मिश्रा, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. वीणा वादिनी आर्यल, आशीष यादव, आनंद कुमार, अमन कुमार, संदीप चौधरी, अजय पटेल, नंदन अवनीश और विश्वजीत समेत कई स्वयंसेवक मौजूद रहे।
