नई दिल्ली I भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक नया सुपर एप “स्वरेल” लॉन्च किया है। इस एप्लीकेशन पर भारतीय रेलवे की कई सुविधाएं एक ही जगह उपलब्ध होंगी, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
स्वरेल एप को फिलहाल टेस्टिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है और शुरुआत में इसे केवल 1,000 लोग डाउनलोड कर सकेंगे। फीडबैक मिलने के बाद इसे 10,000 लोगों तक विस्तारित किया जाएगा। इस एप्लीकेशन के जरिए यात्री सिंगल साइन-इन से सभी सुविधाओं का एक्सेस कर सकेंगे, जिससे अब रेलवे की विभिन्न सेवाओं के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी।
स्वरेल एप के माध्यम से रिजर्व और अनरिजर्व क्लास की टिकट बुकिंग, यात्रा की जानकारी और अन्य कई सेवाएं एक ही जगह मिलेंगी। इसका यूजर इंटरफेस भी काफी सहज और उपयोगकर्ता-मित्रवत् है, जो यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।