वाराणसी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर ने किया निरीक्षण, दिए कड़े दिशा-निर्देश

वाराणसी I गंगा स्नान और बाबा काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं के सुचारू आवागमन और भीड़ नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी एस राजलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर डॉ एस चिनप्पा ने गिरजाघर, गोदौलिया चौराहे और काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कड़े कदम उठाने का आदेश दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
वाराणसी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर ने किया निरीक्षण, दिए कड़े दिशा-निर्देश वाराणसी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर ने किया निरीक्षण, दिए कड़े दिशा-निर्देश

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने एनडीआरएफ और जल पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी नाव चालक बिना लाइफ जैकेट और क्षमता से अधिक यात्रियों को नाव में न बैठाए। इसके अलावा, क्षमता से अधिक यात्री बैठाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर गेट से मैदागिन तक के वाहन प्रवेश वर्जित क्षेत्र में गाड़ी ले जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने और श्रद्धालुओं से कतारबद्ध होकर चलने की अपील की। निरीक्षण के दौरान डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल, एडीसीपी सरवनन टी और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *