वाराणसी I वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर विस्तार स्थित अंबरीष कुमार सिंह के हॉस्टल में एक छात्रा ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। छात्रा, जो पिछले एक साल से नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी, शव हॉस्टल के चौथे तल पर स्थित अपने कमरे की बालकनी में गमछे के बने फंदे से लटका हुआ मिला।
जानकारी के मुताबिक, छात्रा का नाम स्नेहा सिंह (17) था और वह बिहार के सासाराम की रहने वाली थी। छात्रा ने रात को अपनी मां से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की थी और उस समय सब कुछ सामान्य प्रतीत हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्नेहा के पिता सुनील सिंह और मां जूही ने पुलिस से इस मामले की जांच की मांग की है, क्योंकि उन्हें उसकी मौत संदिग्ध लग रही है।
पुलिस ने घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद किया है और अब छात्रा के कॉल डिटेल्स की जांच की जाएगी। हादसे के दौरान, दुर्गाकुंड चौकी के उपनिरीक्षक हिमांशु मिश्रा भी सीढ़ी से गिरकर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।