बजट 2025: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, लेकिन इन स्टॉक्स ने निवेशकों को किया मालामाल

नई दिल्ली। सदन में शुक्रवार को आम बजट पेश होने के दौरान शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती तेजी के बाद बाजार में अस्थिरता रही, जिससे कई सरकारी स्टॉक्स सुबह की बढ़त गंवा बैठे। निफ्टी 26 अंक गिरकर 23,482 पर बंद हुआ, जबकि बैंक निफ्टी 80 अंक फिसलकर 49,506 पर पहुंच गया। हालांकि, सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 5 अंक ऊपर चढ़कर 77,505 पर बंद हुआ।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

इसके बावजूद, कुछ स्टॉक्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया। आइए जानते हैं वे स्टॉक्स जिन्होंने बजट वाले दिन निवेशकों को मालामाल कर दिया।

बजट के दिन स्मॉल कैप स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ब्लू स्टार ने 13.16% की बढ़त दर्ज की। Zensar Technologies के शेयर 11.24% उछले। रेडिको खैतान के शेयरों में 9.26% की बढ़त रही। एचएफसीएल ने 8.25% की तेजी दिखाई। Crompton Greaves के शेयर 7.75% चढ़े।

मिड कैप के कुछ स्टॉक्स ने भी निवेशकों को जोरदार मुनाफा कराया।Phoenix Mills ने 7.47% का रिटर्न दिया। वोडाफोन आइडिया के शेयर 6.8% बढ़े।एसबीआई कार्ड्स ने 6.1% की तेजी दिखाई। लार्ज कैप स्टॉक्स में भी कुछ शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया।

Avenue Supermarts ने 9.80% की बढ़त दर्ज की, जिससे इसके शेयर में 359.10 रुपये की बढ़ोतरी हुई। ट्रेंट के शेयरों में 7.58% का उछाल आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *