गुजरात। डांग जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तीर्थयात्रियों से भरी एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह करीब 4:15 बजे सापुतारा हिल स्टेशन के पास हुई। बस चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
यात्रा के दौरान हादसा
यह बस महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से 48 तीर्थयात्रियों को लेकर गुजरात के द्वारका जा रही थी। अधिकारियों के अनुसार, बस में सवार यात्री मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों से थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और राहत दल मौके पर पहुंचे। बचाव टीम ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
तीर्थयात्रा पर निकले थे श्रद्धालु
सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धालुओं का यह दल 23 दिसंबर को धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुआ था। वे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कर रहे थे। इस यात्रा के लिए कुल चार बसों की व्यवस्था की गई थी, जिनमें से एक बस हादसे का शिकार हो गई।
प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है।