वाराणसी। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम में विशेष पूजा और आराधना का आयोजन किया गया। इस मौके पर मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई, जिसमें मंदिर प्रशासन और अधिकारियों ने भाग लिया।
इस पावन अवसर पर भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के तिलक उत्सव में भाग लिया और मां सरस्वती से विद्या एवं ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रार्थना की। काशी विश्वनाथ धाम में आयोजित इस विशेष अनुष्ठान ने भक्तों के बीच आध्यात्मिक उल्लास और श्रद्धा का संचार किया।
पूजन अनुष्ठान में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने याजक की भूमिका निभाई। उनके साथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस आयुक्त एस. चिन्नप्पा, डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण, विशेष कार्याधिकारी उमेश सिंह और नायब तहसीलदार मिनी एल. शेखर भी उपस्थित रहे।