चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मनमानी और मानकों में बदलाव के विरोध में जन आंदोलन जारी है। सड़क चौड़ीकरण संघर्ष समिति और नगरवासियों द्वारा किए जा रहे धरना-प्रदर्शन का सोमवार को 18वां दिन रहा।
आंदोलनकारियों का आरोप है कि वर्षों बाद हो रहे सड़क चौड़ीकरण के मानक 70 फीट से घटाकर 46 फीट कर दिए गए, जिससे यह केवल एक औपचारिकता बनकर रह गया है और सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। इस मुद्दे पर स्थानीय विधायक के बयान को लेकर भी जनता में आक्रोश है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सड़क चौड़ीकरण सही मानकों के अनुसार नहीं होगा, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।