सड़क चौड़ीकरण विवाद: जन आंदोलन का 18वां दिन, धरना जारी

चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मनमानी और मानकों में बदलाव के विरोध में जन आंदोलन जारी है। सड़क चौड़ीकरण संघर्ष समिति और नगरवासियों द्वारा किए जा रहे धरना-प्रदर्शन का सोमवार को 18वां दिन रहा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

आंदोलनकारियों का आरोप है कि वर्षों बाद हो रहे सड़क चौड़ीकरण के मानक 70 फीट से घटाकर 46 फीट कर दिए गए, जिससे यह केवल एक औपचारिकता बनकर रह गया है और सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। इस मुद्दे पर स्थानीय विधायक के बयान को लेकर भी जनता में आक्रोश है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सड़क चौड़ीकरण सही मानकों के अनुसार नहीं होगा, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *