लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने महाकुंभ भगदड़ से लेकर जातीय जनगणना जैसे कई मुद्दों को उठाया और वाराणसी के विकास की धीमी गति पर सवाल खड़ा किया।
अखिलेश यादव ने वाराणसी में मेट्रो परियोजना के विकास में हो रही देरी पर तंज कसते हुए कहा, “अभिभाषण में सुना कि मेट्रो की दूरी दोगुनी कर दी गई है, लेकिन क्या वाराणसी में मेट्रो के लिए कोई योजना है?” उन्होंने यह भी कहा, “10 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक मेट्रो की शुरुआत नहीं हो पाई। दिल्ली का चुनाव तो हो रहा है, लेकिन वाराणसी में मेट्रो क्यों नहीं बन पा रही?”
समाजवादी सरकार का योगदान
अखिलेश यादव ने यह भी दावा किया कि जितनी मेट्रो परियोजनाएं उत्तर प्रदेश में चल रही हैं, वह समाजवादी सरकार की देन हैं। उन्होंने कहा, “एक भी मेट्रो बीजेपी के समय में नहीं शुरू हुई।” उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के चलते आज मेट्रो सेवाएं चल रही हैं।
अखिलेश ने यह सवाल भी उठाया कि जब दिल्ली में मेट्रो की परियोजना सफलतापूर्वक चल सकती है, तो वाराणसी में ऐसा क्यों नहीं हो पा रहा है?