Mahakumbh 2025: भूटान नरेश ने लगाई संगम में पुण्य की डुबकी, की पूजा-अर्चना

Mahakumbh 2025 : तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने आज संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ उपस्थित रहे। दोनों ने विधिपूर्वक संगम तट पर पूजा-अर्चना की और श्रद्धा के प्रतीक कबूतरों को दाना खिलाया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

भूटान नरेश सोमवार को लखनऊ पहुंचे, जहां चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। योगी ने वांग्चुक को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। हवाई अड्डे पर कलाकारों ने विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनकी भूटान नरेश ने सराहना की और उनका उत्साहवर्धन भी किया।

Mahakumbh 2025: भूटान नरेश ने लगाई संगम में पुण्य की डुबकी, की पूजा-अर्चना Mahakumbh 2025: भूटान नरेश ने लगाई संगम में पुण्य की डुबकी, की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री मोदी कल लगाएंगे आस्था की डुबकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल महाकुंभ में शामिल होकर संगम में स्नान करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेले की तैयारियों का जायजा लेंगे। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *