नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी ने मंगलवार (4 फरवरी) को आम आदमी पार्टी (AAP) के अन्य नेताओं के साथ चुनाव आयोग से मुलाकात की। उन्होंने चुनाव में हिंसा, पुलिस की कथित पक्षपातपूर्ण भूमिका और वोटर सप्रेशन (मतदाता दमन) को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।
मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को विभिन्न घटनाओं की जानकारी दी, जिससे जगह-जगह हिंसा और गुंडागर्दी हो रही है। पुलिस का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष चुनाव के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
केजरीवाल ने दावा किया कि विपक्षी दल मतदाताओं को डराने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे मतदान केंद्र तक न पहुंच सकें। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों की उंगलियों पर जबरन काली स्याही लगाकर उन्हें वोट डालने से रोका जा सकता है।
चुनाव आयोग ने AAP नेताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेने की बात कही और आश्वासन दिया कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई जाएगी। आयोग ने पुलिस और अन्य एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर त्वरित कार्रवाई की जाए।