वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने मंगलवार को अर्थशास्त्र विभाग की शोध पत्रिका ‘आर्थिकी’ के 51वें अंक का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने शोध पत्रों के प्रकाशन को लेकर हर्ष व्यक्त किया और आर्थिक मुद्दों पर गहन शोध को प्रोत्साहित किया।
पत्रिका के प्रधान संपादक एवं अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि ‘आर्थिकी’ एक पीयर रिव्यूड एवं रेफरीड द्विभाषी वार्षिक शोध पत्रिका है, जिसका प्रकाशन पिछले पांच दशकों से अधिक समय से हो रहा है। इस अंक में विभिन्न आर्थिक विषयों पर प्रतिष्ठित विद्वानों के शोध पत्र प्रकाशित किए गए हैं, जो शिक्षकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे।
इस पत्रिका के प्रबंध संपादक प्रो. अंकिता गुप्ता एवं डॉ. पारस नाथ मौर्य हैं। विमोचन समारोह में समाज विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह और अर्थशास्त्र विभाग के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।