चार दिवसीय किसान सम्मेलन की रणनीति तैयार, कृषि संकट पर होगी गहन चर्चा

वाराणसी। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल के बीरभानपुर स्थित आवास पर हुई बैठक में चार दिवसीय किसान सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह सम्मेलन 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती से शुरू होकर 22 फरवरी को किसान आंदोलन के जनक स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती तक चलेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

बैठक में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि किसानों की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे वे बेचारगी की स्थिति में जीवन जीने को मजबूर हैं। किसान महाकुंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष अविनाश काकड़े ने कहा कि इस सम्मेलन में कृषि क्षेत्र की चुनौतियों और किसानों की दयनीय स्थिति पर गहन मंथन होगा।

संयोजक विनय शंकर राय मुन्ना ने बताया कि इस सम्मेलन में किसानों की समस्याओं, सरकारी नीतियों के प्रभाव और कृषि सुधारों पर चर्चा होगी। बैठक में विजय नारायण वर्मा, अमलेश पटेल, उदय प्रताप पटेल, गगन प्रकाश यादव, मोहम्मद अकरम, खटाई लाल शर्मा और सतीश पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *