नई दिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दौरा करेंगे। वह संगम में डुबकी लगाने के बाद मां गंगा की पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी करीब दो घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा के मद्देनजर अरैल क्षेत्र में विशेष अलर्ट जारी किया गया है और पांच सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम वाले क्षेत्रों को एनएसजी (NSG) ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। इसके अलावा, बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी (PAC) और आरएएफ (RAF) के जवानों को तैनात किया गया है। गंगा के घाटों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों की जांच हो रही है।
सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी इस दौरे में शामिल होंगे। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
2019 कुंभ में भी शामिल हुए थे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 में आयोजित कुंभ मेले में भी शामिल हुए थे। 24 फरवरी 2019 को उन्होंने संगम में गंगा स्नान करने के बाद सफाईकर्मियों के पैर पखारे थे। इसके अलावा, 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज यात्रा के दौरान उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा है कि मोदी सरकार भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। तीर्थ स्थलों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और सुविधाओं को उन्नत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।