नई दिल्ली। अमेरिका से 104 भारतीयों को निर्वासित करके एक अमेरिकी सैन्य विमान C-17 बुधवार को गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड हुआ। इन भारतीयों में पंजाब, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश के नागरिक शामिल हैं, जिनमें सबसे अधिक संख्या पंजाब से है, जहां से 30 लोग लौटे हैं।
पंजाब पुलिस के अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंचकर इन निर्वासित लोगों का स्वागत करेंगे। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि राज्य सरकार प्रवासियों की मदद के लिए हवाई अड्डे पर काउंटर स्थापित करेगी।

पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अमेरिकी सरकार के फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इन लोगों को निर्वासित करने के बजाय स्थायी निवास दिया जाना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि कई भारतीय वर्क परमिट पर अमेरिका गए थे, लेकिन परमिट की अवधि समाप्त होने के बाद वे अवैध प्रवासी बन गए।
धालीवाल ने पंजाबियों से अपील की कि वे अवैध तरीकों से विदेश यात्रा न करें और इसके बजाय शिक्षा, कौशल और कानूनी तरीकों से अवसरों का लाभ उठाएं।