वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग की शोध समिति की बैठक 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगी। इस बैठक में विभाग के शोध कार्यों पर चर्चा की जाएगी।
विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों में संचालित स्नातकोत्तर व व्यवसायिक विषयों के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा आवेदन पत्र 06 फरवरी से ऑनलाइन भरा जाएगा। वहीं, स्नातक विषयों के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा आवेदन पत्र 07 फरवरी से भरा जाएगा।
उपकुलसचिव (परीक्षा) आनन्द मौर्या ने बताया कि छात्र 15 फरवरी तक अपना परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं। परीक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर उपलब्ध है।