वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और इसके संबद्ध महाविद्यालयों में 15 फरवरी तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
उपकुलसचिव (परीक्षा) आनंद कुमार मौर्य ने बताया कि महाकुंभ पर्व के चलते वाराणसी जिले में अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए छात्र-छात्राओं ने परीक्षाएं टालने की मांग की थी। इस पर कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के आदेशानुसार परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि स्थगित परीक्षाओं की नई समय सारिणी जल्द जारी की जाएगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक सूचनाओं पर नजर बनाए रखें।