कमिश्नरी सभागार में ग्राम प्रधानों की एकदिनी उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन, सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

वाराणसी। जिले के कमिश्नरी सभागार में आज मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों के लिए एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिले के सभी ग्राम प्रधानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई

इस कार्यशाला में ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम सूर्य घर योजना, जल जीवन मिशन समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई।

कमिश्नरी सभागार में ग्राम प्रधानों की एकदिनी उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन, सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी कमिश्नरी सभागार में ग्राम प्रधानों की एकदिनी उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन, सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

पंचायती राज विभाग की ओर से जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश यादव ने जन्म-मृत्यु, परिवार रजिस्टर सहित अन्य योजनाओं के बारे में ग्राम प्रधानों को अवगत कराया।

वहीं, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन से जुड़ी जानकारियां साझा कीं। साथ ही, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने फार्मर रजिस्ट्री और भूमि पट्टा संबंधी प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया।

गांवों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

कार्यशाला में ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के तहत ग्राम पंचायतों के मुख्य मार्गों, चौराहों, प्राथमिक विद्यालयों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर भी चर्चा हुई। इससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।

टीबी मुक्त और सौर ऊर्जा अपनाने वाले ग्राम प्रधानों को मिलेगा सम्मान

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत में 100% सौर ऊर्जा की स्थापना और टीबी मुक्त घोषित होने पर संबंधित ग्राम प्रधान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस कार्यशाला का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को योजनाओं की जानकारी देकर उनके प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था, जिससे ग्रामीण विकास को गति मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *