नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर बांग्लादेश सरकार द्वारा की गई मांग पर भारत सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में दी।
राज्यसभा में पूछे गए सवाल में यह जानने की कोशिश की गई थी कि क्या बांग्लादेश सरकार ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है और यदि हां, तो इसके पीछे क्या कारण बताए गए हैं। इस पर विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि बांग्लादेश सरकार ने औपचारिक रूप से प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है और उनके खिलाफ दर्ज मामलों का हवाला दिया है। हालांकि, भारत सरकार ने अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।
गौरतलब है कि 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना भारत आई थीं, जिसके बाद बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन और तख्तापलट के चलते उन्हें अपने देश से बाहर रहना पड़ा। बांग्लादेश की मौजूदा अंतरिम सरकार ने उनके खिलाफ कई कानूनी मामले दर्ज किए हैं और उन्हें वापस लाने के लिए भारत से अनुरोध किया है। लेकिन भारत सरकार के ताजा बयान से साफ है कि शेख हसीना फिलहाल भारत में ही हैं और उनके प्रत्यर्पण पर अभी कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है।