वाराणसी। डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में चल रही बोर्ड परीक्षा के दौरान 12वीं के जीव विज्ञान विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा लेने आया एक फर्जी परीक्षक को कॉलेज के जीव विज्ञान विभाग के प्रवक्ता राजीव दुबे ने पहचानकर पकड़ लिया। राजीव दुबे की सक्रियता से फर्जी परीक्षक का पर्दाफाश हुआ।

फर्जी परीक्षक के पकड़े जाने की सूचना तुरंत जिला विद्यालय निरीक्षक को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और कड़ी कार्रवाई शुरू की। इस घटना से कॉलेज प्रशासन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।