BHU IMS के सीनियर रेजिडेंट अनुराग राणा पर छेड़खानी और धमकी का मुकदमा दर्ज

वाराणसी I वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS) के जनरल मेडिसिन विभाग के सीनियर रेजिडेंट अनुराग राणा के खिलाफ भेलूपुर थाने में छेड़खानी, धमकाने और अन्य गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की मूल निवासी और वर्तमान में अमेरिका के अटलांटा जॉर्जिया में रहने वाली एक महिला की तहरीर के आधार पर की गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

महिला ने लगाए गंभीर आरोप
महिला ने बताया कि DRDO में PHD की पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात आगरा निवासी अनुराग राणा से हुई थी। अनुराग अपनी बहन सुप्रिया राणा से मिलने आया था, जो महिला की सहपाठिनी थी। महिला का आरोप है कि सुप्रिया ने उनकी अनुमति के बिना उनका मोबाइल नंबर अनुराग को दे दिया, जिसके बाद अनुराग ने उन्हें बार-बार संपर्क करने की कोशिश की।

महिला ने बताया कि अनुराग ने फेसबुक, लिंक्डइन और इंस्टाग्राम पर उनके परिचितों, सहकर्मियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को बार-बार संदेश और कॉल भेजे। इतना ही नहीं, अनुराग ने उन्हें और उनके पति, शिक्षकों और परिवार को धमकी भरे ई-मेल और संदेश भी भेजे।

झूठे दावे और धमकियां
पीड़िता ने अपनी तहरीर में कहा कि अनुराग राणा ने 13 जनवरी 2025 को दावा किया कि उससे उनकी शादी हुई है और उन पर व्यभिचार का झूठा आरोप लगाया। इसके अलावा, अनुराग ने महिला की निजी तस्वीरें उनके पति को भेजीं और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने की धमकी दी।

अनुराग ने यह भी दावा किया कि उसने महिला का दो बार गर्भपात कराया है। इसके अलावा, अनुराग ने महिला और उनके परिवार के खिलाफ कई संगठनों में झूठी शिकायतें दर्ज करवाईं, जहां वे पढ़ाई या काम कर रहे हैं। महिला का आरोप है कि अनुराग उनकी डॉक्टरेट की थीसिस की विश्वसनीयता पर सवाल उठाकर उनके करियर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

भेलूपुर पुलिस ने की जांच शुरू
इस मामले में भेलूपुर थानाध्यक्ष विजय नारायण मिश्र ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर अनुराग राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *