BCCI: एक मार्च को होगी विशेष बैठक, नए संयुक्त सचिव की होगी नियुक्ति

मुंबई I भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए संयुक्त सचिव की नियुक्ति के लिए 1 मार्च 2025 को मुंबई में विशेष आम बैठक (एसजीएम) बुलाई है। यह बैठक असम क्रिकेट संघ (ACA) के पूर्व पदाधिकारी देवजीत सैकिया के बीसीसीआई सचिव बनाए जाने के बाद उनके स्थान पर नए संयुक्त सचिव के चुनाव के लिए होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

संयुक्त सचिव पद के लिए होगी नियुक्ति
BCCI ने राज्य क्रिकेट संघों को भेजे गए नोटिस में स्पष्ट किया है कि इस एसजीएम का एकमात्र एजेंडा संयुक्त सचिव की नियुक्ति है। BCCI के आधिकारिक बयान के अनुसार, “BCCI की विशेष आम बैठक (SGM) 1 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे मुंबई स्थित मुख्यालय में होगी, जिसमें संयुक्त सचिव के चुनाव और नियुक्ति पर निर्णय लिया जाएगा।”

संभावित उम्मीदवारों के नाम चर्चा में
संयुक्त सचिव पद के लिए कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। इनमें बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक डालमिया (पूर्वी क्षेत्र), दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के प्रमुख रोहन जेटली (उत्तर क्षेत्र) और मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के संजय नाइक (पश्चिम क्षेत्र) प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि, BCCI के सचिव और कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की तरह इस पद के लिए भी चुनाव की संभावना नहीं है और चयन सर्वसम्मति से हो सकता है।

BCCI ने नियमों का किया पालन
BCCI के नियमों के अनुसार, SGM बुलाने के लिए 21 दिन का नोटिस देना आवश्यक होता है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह बैठक बुलाई गई है। इससे पहले 12 जनवरी को हुई एसजीएम में देवजीत सैकिया को BCCI का नया सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया को कोषाध्यक्ष चुना गया था। दोनों ही निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *