वाराणसी I वाराणसी में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पिशाचमोचन कुंड पर विधिविधान से केंद्रीय चुनाव आयोग का पिंडदान किया। सपा लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी शुभम सेठ गोलू ने कर्मकांड के लिए एक दिन पहले अन्न त्याग कर उपवास रखा और सुबह मुंडन कराने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर पिंडदान किया।
मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार भाजपा और चुनाव आयोग पर निशाना साध रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक दिन पहले ही चुनाव आयोग को मृत घोषित करते हुए उसे कफ़न भेजा था। इसी के बाद शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं ने काशी में चुनाव आयोग का पिंडदान कर विरोध जताया।
सपा ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप
सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव जीशान अंसारी ने कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह से सत्ता के दबाव में काम कर रहा है और लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कल कफ़न भेजा था, इसलिए हमने आज काशी में पिशाचमोचन कुंड पर चुनाव आयोग का पिंडदान कर दिया।” इस दौरान शुभम सेठ गोलू, जीशान अंसारी, प्रभाकर यादव, होरी लाल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पिशाचमोचन कुंड का धार्मिक महत्व
काशी को मोक्ष की नगरी कहा जाता है, जहां अंतिम सांस लेने वाले को मोक्ष प्राप्त होता है। चेतगंज क्षेत्र में स्थित पिशाचमोचन कुंड पर त्रिपिंडी श्राद्ध करने से पितरों को प्रेत बाधा और अकाल मृत्यु के दोष से मुक्ति मिलने की मान्यता है। पितृ पक्ष में यहां हजारों लोग पिंडदान करने आते हैं। इसी आस्था के चलते सपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग का पिंडदान कर विरोध दर्ज कराया।