वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 08 फरवरी को पेंटिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता मानविकी संकाय के थियेटर कक्ष में दोपहर 12 बजे से होगी, जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता अपराह्न 01 बजे से ललित कला विभाग में आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा, 10 फरवरी को विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य पदयात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सुबह 09:30 बजे मानविकी संकाय स्थित दीक्षांत मैदान से प्रारंभ होकर प्रशासनिक भवन होते हुए गांधी अध्ययन पीठ तक पहुंचेगी। इस पदयात्रा में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।