वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग में शुक्रवार को स्कूल काउंसलिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र के तहत आयोजित इस कार्यशाला में स्कूल काउंसलिंग के महत्व और तकनीकों पर चर्चा की गई।
मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य स्कूल काउंसलिंग की उपयोगिता को समझाना और इस क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाना था। मुख्य वक्ता स्नेहा मिश्रा ने स्कूलों में काउंसलिंग की आवश्यकता और उसके प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यशाला में व्यावहारिक काउंसलिंग तकनीकों, जैसे ओपन-एंडेड प्रश्नों और स्केलिंग तकनीक पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही, काउंसलिंग से जुड़े महत्वपूर्ण केस स्टडीज़ को भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन संयोजक सचिव डॉ. मुकेश कुमार पंत ने किया। इस अवसर पर डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय, डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. दीपमाला, डॉ. पूर्णिमा, डॉ. अभिषेक, डॉ. कंचन सहित कई शिक्षाविद और विशेषज्ञ उपस्थित रहे।