नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 7 फरवरी को NEET UG 2025 परीक्षा की तिथि घोषित कर दी। यह परीक्षा 4 मई 2025 को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च 2025 है, जबकि 9 से 11 मार्च तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी।
NEET UG परीक्षा MBBS, BDS, BVSC और AH जैसे मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए अनिवार्य है। इसके अलावा, BAMS, BUMS, BSMS और BHMS कोर्स में भी प्रवेश इसी परीक्षा के आधार पर होगा। मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) के तहत BSc नर्सिंग में प्रवेश के लिए भी NEET UG स्कोर आवश्यक होगा। परीक्षा का रिजल्ट 14 जून 2025 तक घोषित किया जाएगा।
NEET UG 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिनमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।
क्या होगा आवेदन शुल्क :-
- सामान्य श्रेणी : ₹1700
- सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल : ₹1600
- SC/ST/PWD/थर्ड जेंडर : ₹1000
- विदेशी परीक्षा केंद्रों के लिए : ₹9500
जानिए NEET UG 2025 आवेदन प्रक्रिया :-
- neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
- NEET UG 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करें और PDF फॉर्म सेव करें।
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।
NTA ने यह भी स्पष्ट किया है कि NEET 2025 के लिए APAAR ID अनिवार्य नहीं होगी।