वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एम.ए. विभिन्न पाठ्यक्रमों की तृतीय एवं प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। राजनीति विज्ञान (एनईपी) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी, जिसकी जानकारी विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद आरिफ ने दी। यह परीक्षा अपराह्न 02 बजे आयोजित की जाएगी।
समाज कार्य विभाग में संचालित एम.ए. (आईआरपीएम) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 20 फरवरी से प्रारंभ होगी। विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र मोहन वर्मा ने बताया कि परीक्षा समाजकार्य संकाय के कक्ष संख्या 05 में दोपहर 02 बजे होगी।
एम.ए. दर्शनशास्त्र तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 18 फरवरी से होगी, जबकि एम.ए. योग प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 04 मार्च से शुरू होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि एम.ए. योग की परीक्षा मानविकी संकाय के कक्ष संख्या 09 में अपराह्न 02 बजे आयोजित की जाएगी।