वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर ललित कला विभाग द्वारा शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बी.एफ.ए. के 40 छात्र-छात्राओं ने अपनी कला के माध्यम से विश्वविद्यालय के 104 वर्षों के गौरवशाली इतिहास और योगदान को चित्रों में उतारा।
प्रतिभागियों ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षा जगत में योगदान, स्वतंत्रता संग्राम में विश्वविद्यालय की भूमिका, चंद्रशेखर आजाद, महात्मा गांधी, शिव प्रसाद गुप्त, भगवान दास, नरेंद्र देव आदि के ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित किया। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय के शैक्षिक विकास को भी चित्रों में अभिव्यक्त किया गया।

इस अवसर पर डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद, डॉ. रामराज, डॉ. स्नेहलता कुशवाहा, शालिनी कश्यप, प्रवीण प्रकाश हिमांशु, देव्यानी राय सहित अन्य प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
