वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग में शनिवार को ‘बजट 2025-26’ पर संगोष्ठी आयोजित की गई। विभागाध्यक्ष प्रो. अंकिता गुप्ता ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगोष्ठी के माध्यम से शोधार्थियों और विद्यार्थियों को बजट की महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। उन्होंने छात्रों को बजट की भूमिका और उसकी उपयोगिता पर विस्तार से बताया।
विशिष्ट वक्ता मनोविज्ञान विभाग की प्रो. रश्मि सिंह ने बजट को नवाचार और विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र राम ने कहा कि बजट में युवाओं, उद्यमियों, किसानों और महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है, जो नए भारत के निर्माण में सहायक होगा।

प्रो. राजेश पाल और प्रो. हंसा जैन ने बजट के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी में प्रो. राजीव कुमार, डॉ. पारस नाथ मौर्य, डॉ. शशिबाला, डॉ. राकेश तिवारी, डॉ. उर्जस्विता सिंह, डॉ. अमित सिंह, डॉ. पारिजात सौरभ सहित अन्य प्राध्यापक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. गंगाधर ने किया।