वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंशकालिक कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रविन्द्र कुमार गौतम का कार्यकाल दो वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।
उपकुलसचिव हरीश चन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के आदेशानुसार डॉ. गौतम का कार्यकाल 27 अप्रैल 2024 से आगामी दो वर्षों तक विस्तारित किया गया है। गौरतलब है कि उनका पूर्व कार्यकाल 26 अप्रैल 2024 को समाप्त हो रहा था, जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया।