गाजीपुर | करमपुर स्थित मेघबरन सिंह स्टेडियम में आज से 28वीं अखिल भारतीय मेघबरन सिंह – ठाकुर तेजबहादुर सिंह ईनामी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 फरवरी से 14 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें देशभर की नामी पुरुष हॉकी टीमें हिस्सा लेंगी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार सुबह 11 बजे हॉकी इंडिया के महासचिव श्री भोला नाथ सिंह करेंगे। इस अवसर पर वाराणसी के आर. के. नेत्रालय के डायरेक्टर डॉ. आर. के. ओझा, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, जी. एन. चौबे और संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल के प्रॉपराइटर राहुल सिंह समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
आयोजन समिति के रमाशंकर सिंह और गंगा सागर सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच होगी और इससे भारतीय हॉकी को नई प्रतिभाएं मिलेंगी। खेल प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है, और स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है।
