महाकुंभ 2025 : भारी भीड़ के चलते प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन समय से पहले बंद

प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के कारण प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को रविवार (9 फरवरी) दोपहर 1 बजे से बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने बताया कि 12 फरवरी को पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर इसे 11 फरवरी से बंद किया जाना था, लेकिन अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यह फैसला पहले ही लागू कर दिया गया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

कुंभ क्षेत्र से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को पहले भी स्नान पर्वों के दौरान बंद किया जाता रहा है। इस बार, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए डीएम के आदेश पर इसे तय समय से पहले ही बंद कर दिया गया। इससे पहले दारागंज रेलवे स्टेशन को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।

महाकुंभ में पिछले कई दिनों से प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे शहर और मेला क्षेत्र की व्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं। हालांकि, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्वयं ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं।

डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए कमिश्नरेट पुलिस लगातार समन्वय कर रही है। मेला क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित है और पास जारी करने की प्रक्रिया भी अस्थायी रूप से रोक दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वीआईपी मूवमेंट के कारण श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो रही है और लोग पैदल संगम तक पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *