वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (IQAC) द्वारा ‘एंपावरिंग यंग एंटरप्रेन्योर : ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर युवा उद्यमी योजना’ विषय पर एक ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज़ सेंटर (DIC) के असिस्टेंट कमिश्नर अजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की विस्तृत जानकारी दी और विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया।

इस कार्यशाला में काशी विद्यापीठ के विभिन्न संकायों और विभागों के 70 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और सरकारी योजनाओं से जुड़े अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए।
कार्यक्रम का स्वागत आईक्यूएसी निदेशक प्रो. नंदिनी सिंह ने किया, संचालन डॉ. प्रतिभा सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आनंद शंकर चौधरी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रो. अंकित गुप्ता, डॉ. नीरज धनखड़, डॉ. दुर्गेश उपाध्याय, मनीष, अभिनव सहित अन्य शिक्षाविद् उपस्थित रहे।