वाराणसी। महाकुंभ के कारण काशी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध 12 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। कमिश्नरेट पुलिस ने यूपी-65 नंबर वाले वाहनों को छोड़कर अन्य सभी बाहरी वाहनों को शहर में प्रवेश करने से रोक दिया है।
व्यापारियों के लिए राहत देते हुए रात 12 बजे से भोर 4 बजे तक नो-एंट्री में छूट दी गई है, ताकि आवश्यक सामान लाने-ले जाने वाले वाहन गंतव्य तक पहुंच सकें। सुबह 4 बजे के बाद दोबारा प्रतिबंध लागू हो जाएगा।
महाकुंभ का पलट प्रवाह अब काशी की ओर बढ़ रहा है, जिससे वाराणसी में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सड़कों पर जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहले 9 फरवरी तक बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी, जिसे अब 12 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।
यूपी-65 नंबर के वाहनों को छोड़कर अन्य बाहरी वाहनों को शहर की सीमा से पहले ही रोककर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा किया जा रहा है। वहां से श्रद्धालु इलेक्ट्रिक बस, ऑटो और ई-रिक्शा के जरिए शहर के भीतर यात्रा कर रहे हैं। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है और 12 फरवरी के बाद स्थिति की समीक्षा कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।