वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 105वां स्थापना दिवस सोमवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के नेतृत्व में भव्य पद यात्रा निकाली गई।

कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति द्वारा मानविकी संकाय के सामने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति भारत रत्न डॉ. भगवान दास की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई।

पद यात्रा विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय से प्रारंभ होकर पंत प्रशासनिक भवन होते हुए गांधी अध्ययनपीठ तक पहुंची, जहां कुलपति प्रो. त्यागी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने छात्रों से विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास को याद रखते हुए देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

पद यात्रा में विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष, निदेशक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह और उमंग के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यापीठ के पुरातन छात्रों और महापुरुषों के योगदान को भी याद किया गया, जिससे युवा पीढ़ी प्रेरणा ले सके।

