वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एम.ए. इतिहास एवं इतिहास पुरातत्व तृतीय सेमेस्टर तथा एम.ए. हिन्दी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 फरवरी से आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होंगी। विस्तृत समय सारिणी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
विश्वविद्यालय ने शोध प्रवेश परीक्षा 2023-24 का परिणाम घोषित कर दिया है। कार्यवाहक कुलसचिव दीप्ति मिश्रा ने बताया कि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mgkvp.ac.in या सीधे लिंक http://phdresult.mgkvpvonline.org पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। सफल अभ्यर्थियों को प्रवेश की आगे की प्रक्रिया के लिए विश्वविद्यालय के शोध निदेशक से संपर्क करने की सलाह दी गई है।