उत्तर भारत में सर्दी का असर कम, लेकिन पूर्वोत्तर में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

नई दिल्ली। उत्तर भारत में ठंड ने नरमी दिखाना शुरू कर दिया है, दोपहर की गुनगुनी धूप लोगों को राहत दे रही है। हालांकि, मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए पूर्वोत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार में कोहरा छाने की संभावना है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

IMD ने बताया कि उत्तर-पूर्वी बांग्लादेश में बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अगले 5 दिनों तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान बादल गरजेंगे, बिजली गिरेगी और तेज बारिश होगी। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी और बारिश का अनुमान है।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन हवा की गति कम होने से वायु गुणवत्ता बिगड़ गई है। सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है, जबकि दिन में धूप से राहत मिल रही है। IMD के अनुसार,11 और 12 फरवरी को मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

उत्तर प्रदेश में ठंड कम हो रही है, लेकिन 11 फरवरी को राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में घना कोहरा छाने का अनुमान है। 12 फरवरी तक बादल छाए रह सकते हैं, जबकि 14 फरवरी को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

  • बिहार में न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना है और 15 फरवरी तक यह 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है।
  • राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
  • 12 फरवरी तक हिमाचल में बारिश होने की भी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *