वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार को सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास जन्म स्थलीय मेला क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने लंगर स्थल और परिसर में सफाई व्यवस्था की जांच की और अस्थायी शौचालयों एवं मोबाइल टॉयलेट्स में पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टॉयलेट्स की ओर जाने हेतु साइनेज लगाने का निर्देश भी दिया गया। मेला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए जलकल विभाग को निर्देशित किया गया कि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को पानी की कमी न हो। टैंकर खाली होने पर तत्काल दूसरा टैंकर लगाया जाए।इसके साथ ही पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया गया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र में रोशनी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मेला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाए रखने के लिए विशेष क्विक रिस्पांस टीम (QRT) तैनात की गई है, जो किसी भी स्थान पर गंदगी दिखाई देने पर तत्काल सफाई करेगी।
नगर आयुक्त ने सीवर लाइन की स्थिति की भी समीक्षा की और जलकल विभाग को यह सुनिश्चित करने को कहा कि मेला क्षेत्र में वॉटर लीकेज या सीवर ओवरफ्लो जैसी समस्या न हो। किसी भी आकस्मिक समस्या का तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, जोनल अधिकारी कृष्ण चंद, नगर निगम और जलकल विभाग के मुख्य अभियंता एवं अधिशासी अभियंता अजय सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
