वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विभिन्न पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं 17 फरवरी से प्रारंभ होंगी। इसमें स्नातकोत्तर समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान (तृतीय सेमेस्टर), एलएल.बी. (पंचम सेमेस्टर) और बी.ए. एलएल.बी. (नवम सेमेस्टर) की परीक्षाएं 17 फरवरी से आयोजित की जाएंगी।
इसके अलावा, एम.ए. एस.आर.डी. (तृतीय सेमेस्टर) की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी, जबकि बी.एससी. (टेक्सटाइल एंड हैंडलूम) तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी 17 फरवरी से होंगी।
एलएल.एम. (चतुर्थ सेमेस्टर) और एलएल.बी. (तृतीय सेमेस्टर) की परीक्षा 18 फरवरी से आयोजित होगी। विद्यार्थी परीक्षाओं की विस्तृत समय सारणी काशी विद्यापीठ की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं और अन्य जानकारी के लिए संबंधित विभाग से संपर्क कर सकते हैं।